Friday, July 11, 2025
HomeTechnologyMotorola Edge 50 स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 11,000 रुपये हुआ सस्ता

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 11,000 रुपये हुआ सस्ता

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में 68W टर्बोपावर चार्जिंग, 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्‍प्‍ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। मोटोरोला ने Motorola Edge 50 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 32,999 रुपये में लॉन्च किया था।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Motorola Edge 50 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, इस पर इंसटेंट डिस्काउंट के तौर पर 11,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर में अतिरिक्त छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

Motorola Edge 50 Camera

Motorola Edge 50 के बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रावाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रन्ट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा फिया गया है।

ये भी पढ़ें- प्राइस कट के बाद बजट रेंज में आया शानदार लेटेस्ट Motorola G85 स्मार्टफोन

Motorola Edge 50 Battery

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन में 68W टर्बोपावर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- अंडरवाटर प्रोटेक्शन से लैस Motorola Edge 60 Fusion 5G स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर

Motorola Edge 50 Features

Motorola Edge 50 में 120hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 प्रोटेक्‍शन से लैस है। Motorola Edge 50 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। वहीं इसमें MIL 810H ग्रेड सर्टिफ‍िकेशन भी दिया गया है।

Related Articles

Latest News