Friday, July 11, 2025
HomeTechnology3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और धूल-पानी से बेअसर Realme P3 Ultra 5G...

3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और धूल-पानी से बेअसर Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी कटौती

रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P3 Ultra 5G की कीमतों में बड़ी कटौती की है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

31,999 रुपये में लॉन्च हुए Realme P3 Ultra 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, कंपनी इस स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

इसी तरह 33,999 रुपये में लॉन्च हुए 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, कंपनी इस पर भी 9,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

वहीं 35,999 रुपये में लॉन्च हुए Realme P3 Ultra 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, कंपनी इस पर भी 9,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Realme P3 Ultra 5G Specifications

Realme P3 Ultra 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल है। इसमें Octa Core MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Realme P3 Ultra 5G Featurs

Realme P3 Ultra 5G में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो स्मार्टफोन की लंबाई 163.10 मिमी, चौड़ाई 76.90 मिमी, मोटाई 7.38 मिमी और वजन 183 ग्राम है।

Realme P3 Ultra 5G Camera

Realme P3 Ultra 5G के पैक पैनल में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme P3 Ultra 5G Battery

Realme P3 Ultra 5G में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।

बारिश में बिंदास चलाएं Rainwater Smart Touch वाला Realme C73 5G स्मार्टफोन

Related Articles

Latest News