Thursday, July 10, 2025
HomeTechnologyरियलमी GT 7 ड्रीम एडिशन: शानदार लुक के साथ 16GB+512GB स्टोरेज और...

रियलमी GT 7 ड्रीम एडिशन: शानदार लुक के साथ 16GB+512GB स्टोरेज और ट्रिपल कैमरा

Realme GT 7 Dream Edition: रियलमी के लेटेस्ट समर्टफोन रियलमी जीटी 7 ड्रीम एडिशन की बिक्री शुरू हो गई है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को Aston Martin Formula One Team के साथ मिलकर बनाया गया है। यह एक अलग Aston Martin Racing Green कलर में उपलब्ध है।

Realme GT 7 Dream Edition Price

Realme GT 7 Dream Edition का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला एक ही वैरिएंट लॉन्च किया गया है और भारत में इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी गई। Realme GT 7 Dream Edition को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और Realme की वेबसाइट के साथ ही चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत Realme GT 7 Dream Edition को 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। इसमें 4,167 रुपये प्रति माह की EMI से शुरुआत होगी और इसमें ब्याज की बचत होगी।

इसके अलावा Realme GT 7 Dream Edition पर 5,000 रुपये तक का बोनस डिस्काउंट और पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करने पर 47,499 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस स्मार्टफोन 13 से 19 जून के बीच खरीदने पर ग्राहकों को एक वर्ष तक का कॉम्प्लिमेंटरी एक्स्ट्रा स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। 

Realme GT 7 Dream Edition Features

Realme GT 7 Dream Edition में MediaTek Dimensity, 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी, Android 15 पर बेस्ड realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Realme GT 7 Dream Edition में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट वाला 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme GT 7 Dream Edition Camera

Realme GT 7 Dream Edition के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 1.56 इंच प्राइमरी कैमरा, इसके साथ 50 मेगापिक्सल का S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल OV08D10 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और धूल-पानी से बेअसर Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी कटौती

Related Articles

Latest News