Friday, July 11, 2025
HomeTechnologyबारिश में बिंदास चलाएं Rainwater Smart Touch वाला Realme C73 5G स्मार्टफोन

बारिश में बिंदास चलाएं Rainwater Smart Touch वाला Realme C73 5G स्मार्टफोन

Realme C73 5G: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme C73 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz के सपोर्ट वाला 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। सबसे अच्छी बात है कि हाथ से छूटने या ऊंचाई से गिरने पर इस स्मार्टफोन के टूटने या डैमेज होने की टेंशन नहीं होगी, क्योंकि इसे MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।

वहीं यूजर्स को Realme C73 5G के बारिश में भीगने या पानी में गिरने का डर भी नहीं रहेगा, क्योंकि धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP64 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे गीले हाथ से भी इसे चलाया जा सकता है। कंपनी ने इसे जेड ग्रीन, क्रिस्टल पर्पल और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा है।

Realme C73 5G में 15W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा Realme C73 5G के बैक पैनल में 32MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

Realme C73 5G Price

Realme C73 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तथा 4GB रैम तथा 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 500 रुपये की छूट दे रही है।

Realme C73 5G Camera and Battery

Realme C73 5G के बैक में 32MP का प्राइमरी रियर AI कैमरा और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 15W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme C73 5G Features

Realme C73 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट वाला 6.67-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर, इसके साथ 4GB रैम (8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट), 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प दिया गया।

Related Articles

Latest News