Friday, July 11, 2025
HomeTechnologyआर्मरशेल प्रोटेक्शन वाले रियलमी नारजो N61 स्मार्टफोन को 8,499 रुपये में खरीदने...

आर्मरशेल प्रोटेक्शन वाले रियलमी नारजो N61 स्मार्टफोन को 8,499 रुपये में खरीदने का मौका

रियलमी का बजट रेंज स्मार्टफोन रियलमी नारजो N61 को बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है, 10,999 रुपये में लॉन्च हुए realme Narzo N61 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 8,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। जिसमें 254 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है, साथ में बैंक ऑफर के तहत 850 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को सिर्फ 7,395 रुपये में खरीदा जा सकता है।

realme Narzo N61 के फीचर

realme Narzo N61 में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए ArmorShell™ Protection (आर्मरशेल प्रोटेक्शन) तथा पानी और धूल से बचाव के लिए  IP54 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट 6GB की LPDDR4x रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

realme Narzo N61 की बैटरी

realme Narzo N61 में 10W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

realme Narzo N61 का कैमरा

realme Narzo N61 के बैक पैनल में 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और साथ में एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी GT 7 ड्रीम एडिशन: शानदार लुक के साथ 16GB+512GB स्टोरेज और ट्रिपल कैमरा

Related Articles

Latest News