वीवो ने 12 जून को अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra भारत में लॉन्च किया था। भारत में Vivo T4 Ultra के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है।
भारत में Vivo T4 Ultra सेल आज बुधवार 18 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, वीवो की ऑफिशियल साइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
Vivo T4 Ultra Launch Offers
वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra पर लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है, जिसके तहत HDFC, SBI और Axis बैंक कार्ड से भुगतान पर 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा 9 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा।
Vivo T4 Ultra Camera
Vivo T4 Ultra में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए सोनी के 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जिससे DSLR कैमरे जैसी क्वालिटी मिलती है, इसके बैक पैनल में OIS सपोर्ट और f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और f/2.55 अपर्चर के साथ 50MP का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रन्ट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- 12GB+256GB स्टोरेज वाले Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर
Vivo T4 Ultra Battery
ViVO T4 Ultra 5G में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo T4 Ultra Features
Vivo T4 Ultra में Google के सर्किल टू सर्च और एआई नोट असिस्ट, एआई इरेज, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और एआई कॉल ट्रांसलेशन जैसे अन्य एआई फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल नैनो सिम, 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP64 रेटिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें- धांसू मिड रेंज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 लेटेस्ट Moto AI फीचर्स के साथ लॉन्च
Vivo T4 Ultra Specifications
Vivo T4 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 5,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल वाला 6.67 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,260×2,800 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।