Friday, July 11, 2025
HomeTechnologyVivo V50e स्मार्टफोन डायमंड शील्ड डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ 50MP सेल्फी कैमरा

Vivo V50e स्मार्टफोन डायमंड शील्ड डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ 50MP सेल्फी कैमरा

वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V50e डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया है, इससे डिस्प्ले सुरक्षित रहता है। इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया है।

Vivo V50e में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा है।

Vivo V50e Price

Vivo V50e के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें- बारिश में बिंदास चलाएं Rainwater Smart Touch वाला Realme C73 5G स्मार्टफोन

Vivo V50e Camera

Vivo V50e के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और f/1.79 अपार्चर के सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 116 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ है। Vivo V50e के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- धूल और पानी से बेअसर रहेगा प्रीमियम लुक वाला ViVO Y19 5G स्मार्टफोन

Vivo V50e Features

Vivo V50e में 20 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच फुल HD+ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। Vivo ने Vivo V50e के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी है है। इसके अलावा इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo V50e स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलेगा। Vivo V50e में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- रियलमी GT 7 ड्रीम एडिशन: शानदार लुक के साथ 16GB+512GB स्टोरेज और ट्रिपल कैमरा

Related Articles

Latest News