Tuesday, June 24, 2025
HomeTechnology512GB स्टोरेज, 6,500mAh बैटरी से लैस बजट रेंज वाला Vivo Y300c 5G...

512GB स्टोरेज, 6,500mAh बैटरी से लैस बजट रेंज वाला Vivo Y300c 5G स्मार्टफोन लॉन्च

Vivo Y300c 5G Smartphone Launched in Budget Range: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y300c 5G घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। बजट रेंज में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Octa core MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6,500mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo Y300c 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 16,629 रुपये तथा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 19,006 रुपये रखी गई है। नया स्मार्टफोन स्टार डायमंड ब्लैक, स्नो व्हाइट और ग्रीन पाइन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Vivo Y300c 5G Specifications

Vivo Y300c में 6.77 इंच की AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 300Hz तक है। Y300c में Octa core MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 जीपीयू दिया गया है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम शामिल है। इस फोन में 12GB LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Vivo Y300c 5G Battery

Vivo Y300c 5G में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 6,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन वायरलेस इयरफोन जैसे डिवाइस को पावर देने के लिए रिवर्स चार्जिंग प्रदान करता है।

Vivo Y300c 5G Camera

Vivo Y300c 5G के बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और बोकेह इफेक्ट के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.05 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y300c 5G Features

Vivo Y300c 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फेस वेक फेशियल रिक्गनिशन और स्क्रीन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5जी, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Latest News