Sunday, March 23, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी की तेज चाल प्रतियोगिता में चमन अग्रवाल और साधना पंड्या...

बिजली कंपनी की तेज चाल प्रतियोगिता में चमन अग्रवाल और साधना पंड्या युवा प्रतिभागियों के लिए बनें प्रेरणा

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43 वीं तेज चाल प्रतियोगिता में 80 वर्षीय चमन अग्रवाल और 75 वर्ष से अध‍िक आयु के लखन राही, एससी पाल और 70 वर्षीया साधना पंड्या व श्यामा गुप्ता के उत्साह एवं दृढ़ निश्चय के सामने युवा प्रतिभागी नतमस्तक हो गए। बुजुर्ग प्रतिभागियों ने निर्धारित मार्ग पर तेज चाल पूर्ण की और सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने। दिव्यांग प्रतिभागी अयाज खान ने प्रतियोगिता को पूर्ण कर अपने हौसले का परिचय दिया।  

तेज चाल प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने फ्लेग आफ कर के की। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के व‍िभि‍न्न खेल प्रभारी, खि‍लाड़ी एवं दर्शक उपस्थि‍त थे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला पर‍िषद के महासच‍िव राजीव गुप्ता ने व‍िभ‍िन्न आयु वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

तेज चाल प्रतियोगिता में पुरूष प्रतिभागियों को 6.50 किलोमीटर एवं महिला व 60 वर्ष से अध‍िक आयु वर्ग के पुरूष प्रतिभागियों को 3.50 किलोमीटर की दूरी तेज चाल से पूर्ण करनी थी। प्रतियोगिता में 100 से अध‍िक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में संदीप घोरमारे, प्रियांश कुशवाहा, राहुल वाहने, गंगा प्रसाद पारधी, जितेन्द्र सिंह कुमरे, कमलेश मरावी, अजय सिंह, दुर्गेश, राकेश मेहरा, रमेश प्रसाद कुशवाहा, शंभू नाथ सिंह, रामानंद काछी, विनोद पांडे, राम कृपाल वर्मा, एम. बहादुर, एमएल भलावी, पुरूषोत्तम लाल, एमपी तिवारी, एससी पाल, चमन अग्रवाल, लखन राही, जितेन्द्र मोरे, दीपक साहू व सुशील पांडे विजेता बने। 

महिलाओं की प्रतियोगिता में प्रियंका सिंह, संध्या कोल, सोनू राजपूत, पूजा पटेल, हेमावती सिंह, रानू प्रजापति, पूनम सिंह, सरस्वती वेलिया, सुषमा शर्मा, डा. किरण कुमार, अनिता कामले, विमला पाण्डेय, ऊषा गुप्ता, सरिता गुप्ता, फिरदौस अली, डा. शीला चौबे, ज्योति पनिकर, साधना पंड्या व श्यामा गुप्ता विजेता बनीं। 

प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर रेस की स्पर्धा भी आयोजित हुई। इस स्पर्धा के बच्चों के समूह में शशांक यादव, नीतेश कुशवाहा, अक्षरा मेहरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। महिलाओं की स्पर्धा में डा. शीला चौबे, फिरदौस अली, पूनम सिंह, क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। पुरूषों की स्पर्धा में सुरेश त्रि‍वेदी प्रथम, चमन अग्रवाल द्वितीय व विजेन्द्र नागले तृतीय रहे।

Related Articles

Latest News