Sunday, April 20, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी प्रबंधन और MPEBTKS की बैठक में कई अहम मुद्दों पर...

बिजली कंपनी प्रबंधन और MPEBTKS की बैठक में कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा किए गए प्रयासों से आज मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तकनीकी कर्मचारियों की लंबित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से कंपनी कैडर के लाइन अटेंडेंट कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु, राज्य शासन कर्मचारियों के अनुसार करने, संविदा पॉलिसी 2023 की असमान प्रभावशीलता एवं वेतन विसंगति, एनपीएस एवं अनुकंपा नियुक्ति के लंबित आदेश जारी किए जाने सहित परीक्षण सहायक कर्मचारी की वेतन विसंगति सुधार, तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा कंपनी पोर्टल पर आवेदन अनुसार स्थानांतरण किए जाने, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को एडिशनल वेजेस प्रदान करने, एडिशनल वेजेस आदेश की सही व्याख्या के अनुसार नियमित वेतन सहित सामान्य दर का दोगुना भुगतान करने, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भांति पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण संविदा कर्मियों को भी कनिष्ठ अभियंता के पद पर चालू प्रभार सौंपने, समस्त तकनीकी कर्मचारियों को करंट चार्ज प्रदान कर पदोन्नत करने, लाइन कर्मचारियों के लंबी चतुर्थ वेतनमान के त्वरित आदेश जारी करने, स्थाई कर्मियों को नियमित कर वेतनमान एवं समस्त लाभ प्रदान करने, लाइन कर्मियों को आधुनिक सुरक्षा उपकरण एवं टीएनपी उपलब्ध करवाने, तकनीकी नियमित संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 15 लाख के दुर्घटना बीमा कराए जाने, समस्त कंपनी कैडर तकनीकी कर्मचारियों की ग्रेडेशन लिस्ट प्रतिवर्ष अपग्रेड किए जाने, जमीनी लाइन कार्यों को सुचारू रखने हेतु समस्त वितरण केंद्रों पर उचित साइज़ के केबल, कटआउट की उचित व्यवस्था तथा कर्मचारियों के निवास हेतु आवास गृहों के आवंटन में तकनीकी कर्मचारियों को प्राथमिकता दिए जाने के संबंध में सौहार्द्रपूर्ण वार्ता एवं सहमति बनी। 

चर्चा में प्रबंधन की ओर से कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान सहित कल्याण अधिकारी बंडोड एवं संयुक्त सचिव द्वय संजय मालवीय एवं तरुण उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष शंभूनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी ने अपने तथ्यों एवं तर्कों के माध्यम से तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके समाधान पर धैर्यपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण चर्चा की एवं प्रबंधन से आशा व्यक्त की है कि जिन मुद्दों पर सहमति बन चुकी है उन मुद्दों के तत्काल आदेश जारी कर दिए जावेंगे एवं लंबित मुद्दों का निश्चित समय अवधि में निराकरण कर दिया जाएगा। 

तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाकर कंपनी को सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने पर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने संघ के नाम कंपनी के नवागत एमडी अनूप कुमार सिंह जी द्वारा भेजे गए सराहना संदेश को पढ़कर आभार व्यक्त किया एवं हर स्थिति में तकनीकी कर्मचारियों के साथ न्याय करने हेतु आश्वस्त कराया एवं चर्चा पश्चात संघ की ओर से प्रांतीय सचिव असलम खान जी द्वारा कंपनी प्रबंधन का धन्यवाद देते हुए आभार माना।

कंपनी द्वारा आयोजित इस बैठक में तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, सचिव असलम खान, संगठन मंत्री रामकेवल यादव, जोनल अध्यक्ष राजेश काले सहित यशवंत यादव, मोहन सिसोदिया, धर्मेंद्र मालवीया, रामकिशोर नगपुरे, जाहिद अंसारी, देवेन्द्र बैस, शिवनाथ साहू, रविशंकर अवस्थी, दारा सिंह चंदेल, जितेंद्र नागदिया, विनोद सिंह, खुशीराम, संतोष पाटीदार, सूरज गुर्जर, राकेश पाटिल, नवल किशोर सहित कंपनी कार्यक्षेत्र के समस्त जिलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu