Sunday, March 23, 2025
Homeएमपीघूसकांड के आरोपी बिजली अधिकारी को मिली नई पदस्थापना, कंपनी प्रबंधन ने...

घूसकांड के आरोपी बिजली अधिकारी को मिली नई पदस्थापना, कंपनी प्रबंधन ने दी ये जिम्मेदारी

नागपुर की सोलर कंपनी का लायसेंस रिन्यू करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बिजली अधिकारी सोलर सेल के उप महाप्रबंधक हिमांशु अग्रवाल के विभाग में बदलाव करते हुए कंपनी ने नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। वहीं केन्द्रीकृत उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र की उप महाप्रबंधक श्रीमति सुनंदा यादव को सोलर सेल के उप महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर संभाग जबलपुर के पत्र के तारतम्य में हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सोलर सेल) कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) जबलपुर की पदस्थापना तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक (सं./सं.) जबलपुर में की जाती है एवं निम्नानुसार कार्य आवंटित किये जाते है-

i. विभागीय समीक्षा बैठकों की जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करना,

ii. SHMS डेटा एनालिसिस संबंधी कार्य,

iii. उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य इत्यादि।

उपरोक्त के फलस्वरूप श्रीमति सुनंदा यादव, उप महाप्रबंधक (चालू प्रभार) केन्द्रीकृत उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (CCCC) जबलपुर को उनके कार्य के अतिरिक्त हिमांशु अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सोलर सेल) द्वारा संपादित किये जा रहे समस्त कार्यों को भी संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है।

Related Articles

Latest News