Monday, June 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशबिजली कर्मियों को व्हाट्सएप पर मिलेगी सैलरी स्लिप एवं वेतन से संबंधी...

बिजली कर्मियों को व्हाट्सएप पर मिलेगी सैलरी स्लिप एवं वेतन से संबंधी जानकारी, कंपनी तैयार कर रही चैटबॉट

नए वर्ष के अवसर पर बिजली कंपनी के कार्मिकों को व्हाट्सएप के माध्यम से वेतन संबंधी सभी सूचनाएं प्राप्त करने की सुविधाएं दी जाएगी। चैटबॉट के माध्यम से कार्मिक वेतन पाने एवं कटौत्रे से संबंधित सभी सूचनाएं तय अवधि की प्राप्त कर सकेंगे।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि नए वर्ष में यह सौगात कंपनी के सात हजार कार्मिकों को प्रदान की जा रही है। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी शाखा की टीम कार्य कर रही है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि नई सुविधा के बाद कार्मिकों को वेतन पत्रक तैयार होते ही उक्त माह विशेष के वेतन विवरणिका (सैलरी स्लिप) मिल जाएगी।

इसके साथ ही कार्मिकों को चैटबॉट के माध्यम से वेतन, भत्ते, अन्य देय योग्य राशि की जानकारी के साथ ही जीपीएफ, एनपीएस, प्रोफेशनल टेक्स, समूह बीमा इत्यादि के कटौत्रे की जानकारी भी मिलेगी। ये सभी विवरण किसी भी माह से किसी भी माह तक के सूचीबद्ध प्राप्त किए जा सकेंगे।

सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी के कार्मिकों का सभी लेखा जोखा ईआरपी सिस्टम में तैयार होता है। सूचना प्रौद्योगिकी शाखा ईआरपी सिस्टम को व्हाट्सएप सिस्टम से जोड़ रही है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। अनुमान हैं कि 26 जनवरी के आसपास कार्मिकों को व्हाट्सएप पर सभी सुविधाएं मिलने लगेगी।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि जनवरी में नियमित श्रेणी के कर्मचारियों, अधिकारियों को यह सुविधा मिलेगी। अगले माह यह सुविधा पेंशनरों को भी प्रदान की जाएगी। कंपनी क्षेत्र में पंद्रह हजार से ज्यादा पेंशनरों को पेंशन राशि इंदौर से प्रदान की जाती है।

Related Articles

Latest News