Sunday, March 23, 2025
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर ने दिए पटवारियों का उपस्थिति रजिस्‍टर संधारित करने के निर्देश,...

जबलपुर कलेक्टर ने दिए पटवारियों का उपस्थिति रजिस्‍टर संधारित करने के निर्देश, अनुपस्थिति पर ग्रामवासी कर सकेंगे शिकायत

राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण को गति देने के उद्देश्‍य से जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देशानुसार पटवारी हल्‍कों में शामिल ग्राम पंचायतों में पटवारियों की उपस्थिति के दिन और समय नियत करने के बाद प्रशासन द्वारा अब जिले में पदस्‍थ सभी अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों को पटवारियों की उपस्थिति का रजिस्‍टर संधारित करने के निर्देश दिये गये हैं।

संयुक्‍त कलेक्‍टर धीरेन्‍द्र सिंह द्वारा जारी इस निर्देश में अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायाब तहसीलदारों से कहा गया है कि वे पटवारियों के तय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रत्‍येक ग्राम में उनकी उपस्थिति कर रजिस्‍टर अनिवार्य रूप से संधारित करें।

इसके साथ ही इन अधिकारियों को भ्रमण वाले गावों में पटवारी का नाम, मोबाईल नंबर, उपस्थिति का दिन और समय ग्राम के पंचायत कार्यालय शाला एवं शासकीय भवनों पर लिखवाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारियों को अपना तथा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार का मोबाईल नंबर भी इन स्‍थानों पर लिखवाने कहा गया है, ताकि यदि पटवारी किसी ग्राम में अनुपस्थित रहते हैं तो ग्रामवासी इसकी शिकायत अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी, तहसीलदार या जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0761-2624350 एवं 0761-2624355 पर कर सकें।

निर्देश में कहा गया है कि प्रत्‍येक गांव के भ्रमण के दौरान पटवारियों को फार्मर रजिस्‍ट्री, आरओआर, खसरा लिंकिंग, पीएम किसान ई-केवायसी, नक्‍शा बटांकन, राजस्‍व वसूली, गिरदावरी कार्य का सत्‍यापन एवं कृषि संगणना के प्रत्‍येक दिन किये गये कार्य की प्रगति बिंदुवार संधारित करनी होगी।

ये भी पढ़ें

जबलपुर में आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो पटवारी निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस

Related Articles

Latest News