Sunday, November 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशसैनिक की भांति मुस्तैद रहने वाले लाइनमैनों को मिले156 दिनों का बोनस,...

सैनिक की भांति मुस्तैद रहने वाले लाइनमैनों को मिले156 दिनों का बोनस, MPEBTKS की मांग

अथक अनवरत 365 दिन विद्युत तंत्र को चलायमान रखने में लाइनमैनों की भूमिका बिजली कंपनियों में सबसे महत्वपूर्ण होती है। विशेषकर प्रमुख त्यौहारों और आपात स्थिति में सभी लाइनमैन बिना की किसी अवकाश लगातार दो-दो शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। साथ ही किसी आयोजन अथवा त्यौहार में बिजली गुल न हो, उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी करते हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय रेल के द्वारा अपने कर्मचारियों को दिवाली पर 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा की गई है। वहीं दिन-रात विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी करने वाले लाइनमैन आधिकारियों और ठेकेदारों के द्वारा शोषित हो रहे हैं। उन्हें तीज-त्यौहारों में भी अवकाश नहीं मिलता। 

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फील्ड पर किसी सैनिक की भांति मुस्तैदी से तैनात रहने वाले प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के लाइनमैनों को भी 156 दिनों का बोनस मिलना चाहिए, लेकिन प्रदेश का ऊर्जा विभाग इस समय मौन धारण किए हुए है।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, अमित मेहरा, जगदीश मेहरा, किशोर, अमीन अंसारी आदि ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स लाइनमैनों को 156 दिनों का बोनस दिया जाए।

Related Articles

Latest News