MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून के आगमन से आरंभ हुआ बारिश का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून आज मंगलवार को पूरे प्रदेश में छा गया है। मानसून की गतिविधियों में तेजी आने और एक साथ कई सिस्टम बनने से प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल कई सिस्टम सक्रिय हैं, जिसमें एक लो प्रेशर सिस्टम दक्षिण बिहार की ओर एक्टिव है, साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वहीं दो ट्रफ लाइन भी मध्य प्रदेश से गुजर रही हैं, इनमें एक राजस्थान से मेघालय की ओर बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी उत्तर प्रदेश से गुजरात की ओर जा रही है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को शिवपुरी-श्योपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पांढुर्णा, बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
इसके अलावा भोपाल, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं भिंड, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, देवास, रतलाम, विदिशा, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में भारी बारिश होने की संभावना है।