Sunday, March 23, 2025
Homeएमपीतमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी एवं एमपी ट्रांसको एक-दूसरे की बेस्ट प्रेक्टिस पर करेंगे...

तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी एवं एमपी ट्रांसको एक-दूसरे की बेस्ट प्रेक्टिस पर करेंगे अमल

तमिलनाडु पावर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध संचालक श्रीमती के. इंद्राणी के नेतृत्व में तमिलनाडु ट्रांसको की उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम ने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर का दौरा कर एक आपसी समन्वय बैठक में हिस्सा लिया।

इस उच्च स्तरीय बैठक में तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध संचालक श्रीमती के. इंद्राणी तथा एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी सहित मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संस्थानों में अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसों के बारे में चर्चा की और आपसी तालमेल के साथ एक-दूसरे की बेस्ट प्रेक्टिस पर अमल करने के लिए सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की।

तमिलनाडु ट्रांसको टीम की प्रबंध संचालक श्रीमती के. इंद्राणी ने स्काडा कंट्रोल सेंटर का दौरा कर उसकी कार्य प्रणाली का सूक्ष्मता से अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि एमपी ट्रांसको का यह बेहतरीन स्काडा सेंटर नेटवर्क स्टडी और सिस्टम मॉनिटरिंग के लिए सटीक टूल है। 

स्काडा कंट्रोल सेंटर जबलपुर में उपलब्ध सुविधाओं को उत्कृष्ट बताते हुए तमिलनाडु ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता ग्रिड ऑपरेशन श्री विजय ने मध्य प्रदेश की तीनों डिस्काम कंपनियों की डिमांड एक स्थान पर मॉनिटर करने की व्यवस्था को अद्भुत बताया और कहा कि 33 केवी लेवल की स्काडा से मानिटरिंग करना एक बेहद सराहनीय उपलब्धि है। टीम ने मध्य प्रदेश द्वारा अपनाई गई टीबीसीबी (टेरिफ बेस्ड काम्पटीटिव बिडिंग) और एसटीयू (स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी) की कार्य प्रणाली को भी समझा।

ये भी पढ़ें

विद्युत कंपनियों की वित्तीय हालत और क्षमता को सुधारने के लिए राज्‍यों को दी जाएगी अतिरिक्‍त कर्ज लेने की अनुमति

Related Articles

Latest News