Thursday, April 17, 2025
Homeएमपीपन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन चौथी बार बनी मां, तीन शावकों को...

पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन चौथी बार बनी मां, तीन शावकों को दिया जन्म

पन्‍ना (हि.स.)। पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 151 चौथी बार मां बनी है। इस बाघिन ने हाल ही में 3 शावकों को जन्म दिया है। जो लगभग 2 माह के बताए जा रहे हैं।

रविवार को पहली बार यह बाघिन अपने तीनों शावकों के साथ पर्यटकों के सामने आई है। बाघ शावकों के रूप में एक साथ तीन मेहमानों के आगमन से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन सहित दुनिया भर के वन्यप्राणी प्रेमियों में खुशी की लहर बताई जा रही है।

बताया गया है कि बाघिन पी-151 ने पहले लिटर में एक शावक को जन्म दिया था, फिर दूसरे लिटर में दो और तीसरे लिटर में चार शावक जन्मे थे। अब चौथे लिटर में फिर तीन शावक जन्मे हैं। 

रविवार को घने कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच भोर सवेरे जब पर्यटक जिप्सियों में बैठकर पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने पहुंचे, तभी अचानक बाघिन पी- 151 अपने तीनों शावकों के साथ रास्ते से गुजरी और रास्ते में काफी देर तक खड़ी रही। पर्यटकों ने यह शानदार नजारा अपने कमरों में कैद किया है। यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu