MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों गर्मी से राहत के बाद एक बार भी तापमान में वृद्धि होने से लू चलने लगी है। मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर ही ठहरा हुआ है और मध्य प्रदेश में मानसून की आमद में देरी के चलते तापमान बढ़ने से गर्मी सताने लगी है।
मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं अनेक जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर मानसून के आगमन की नई तारीख दे दी है, अब प्रदेश में मानसून के 15 जून तक पहुँचने की संभावना है।
मानसून के आगमन में देरी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश हीटवेव और बारिश दोनों का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून पिछले 11 दिनों से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा के अंदर ठहरा हुआ है, इसलिए अब मध्य प्रदेश में मानसून आगमन 15 जून के आसपास होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अभी कुछ दिन प्रदेश को लू और आंधी-बारिश का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार मई के महीने में लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन सक्रिय रहे। इसके कारण लगातार आंधी-बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
एमपी मे आज का मौसम
मौसम विभाग ने आज सोमवार 9 जून को प्रदेश के दक्षिणी जिले अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है, बाकी जिलों में लू चल सकती है।
आंधी-बारिश के साथ लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में लू और बारिश दोनों का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित कई जिलों में गर्म हवाओं का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में 10 और 11 जून को लू चलने का अनुमान है।