अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल

पाँचवें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रांची में आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्‍य कार्यक्रम की होंगे। इस कार्यक्रम में करीब 30 हजार लोगों के हिस्‍सा लेने की संभावना है।
मुख्‍य कार्यक्रम का पूर्वावलोकन 13 जून को रांची में होगा जिसमें योग संगठनों और योग गुरुओं के साथ ही राज्‍य के कई अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। अंतराराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आय़ुष मंत्रालय इस बात पर जोर दे रहा हा कि इस दिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से योग कार्यक्रम में भाग लें। ऐसे आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हों यह सुनिश्चित करने के लिए देश के कुछ नामी-गिरामी योग गुरूओं ने एक साथ मिलकर योग आसनों का एक कॉमन योग प्रोटोकॉल विकसित किया है। यह 45 मिनट की अवधि के योगासनों का कार्यक्रम है, जो विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के तन और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है। कॉमन योग प्रोटोकॉल की सीडी और ई-बुक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। मंत्रालय विभिन्न सहयोगी संगठनों के माध्यम से भी इन्हें वितरित कर रहा है।