सैमसंग ने आज अपना पहला चार कैमरे वाला मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) भारत में लांच कर दिया है। इस फोन में पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं। इस फोन में डुअल टोन, रिफ्लेक्टिव ग्रेडिएंड डिजाइन है। इस फोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 24 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है।

भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी, वहीं इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 के 6 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 36,990 रुपये और 8 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 39,990 रुपए होगी। सैमसंग गैलेक्सी ए9 में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकग्निशन सपोर्ट और क्विक चार्जिग 2.0 और 3,800 एमएएच की बैटरी है। फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे और बढ़ाया जा सकता है। यह दुनिया का पहला रियर क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन है। फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं तथा फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फेस अनलॉक फंक्शनाल्टी के साथ आता है।