विधानसभा चुनाव: वोट डालें और पाएं रेस्टोरेंट एवं मूवी टिकट में दस प्रतिशत तक की छूट

विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने किये जा रहे प्रयासों के सिलसिले में एक और नवाचारी पहल के तहत शहर में स्थित होटलों एवं रेस्टोरेंट में ऐसे सभी मतदाताओं को खाद्य सामग्री में दस प्रतिशत तक की छूट दिये जाने का फैसला लिया गया है।

जो मतदाता मतदान करने के बाद अपनी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखायेंगे, उन्हें रेस्टोरेंट एवं मूवी टिकट में दस प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं महिला मतदाता, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये यह छूट पन्द्रह प्रतिशत तक होगी।

वोटिंग के पश्चात मूवी देखने जाने वालों को भी मल्टीप्लेक्स एवं सिनेमाघरों में प्रोत्साहन दिए जाने की योजना बनाई गई है। मतदाताओं को मल्टीप्लेक्स एवं सिनेमाघरों में विशेष छूट का फायदा मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुये स्वीप सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को वोट डालने के बाद छूट दिये जाने के ये फैसले जबलपुर शहर के होटल संचालकों एवं प्रबंधकों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में लिये गये।

जिला स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि वोट डालने के बाद मतदाताओं को जिन होटलों एवं रेस्टारेंट्स में छूट दी जायेगी। उनमें इंडियन कॉफी हाउस की सभी शाखा, होटल दरबार, होटल डिलाइट, शिखर पैलेस, होटल कृष्णा, होटल रूपाली इन, होटल पवार, होटल ब्लूमून रेस्टोरेंट, नर्मदा जैक्सन, जबलपुर पैलेस, डोमिनोज पिज्जा की सभी ब्रांच, लापिनोज पिज्ज़ा की सभी ब्रांच, हाउस ऑफ ब्लेंड्स, अनमोल क्लासिक, कोकिला रिजॉर्ट, मूवी मैजिक, मम्स किचन, विंग चाइनीस, होटल सत्य अशोका, होटल सूर्या, होटल अग्रोहा, अमृत भंडार की सभी ब्रांच, होटल प्राईड, होटल बग्गा इन, द ग्रील, एसआर मॉल, समदड़िया ग्रुप, विजन स्वीट्स शामिल हैं। इन सभी होटलों एवं रेस्टारेंट पर सेल्फी स्टैंड भी लगाये जायेंगे, जहाँ मतदाता सेल्फी भी ले सकेंगे।