देश की नंबर वन महिला गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के लिये किया क्वालीफाई

TokyoOlympics

भारत की नंबर एक महिला गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरी बार ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अदिति अशोक अनिर्बान लाहिड़ी के बाद दूसरी गोल्फ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

गोल्फर अदिति अशोक ने वर्ल्ड रैंकिंग में 45वां स्थान हासिल कर टोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटाया है, इससे पहले अदिति ने रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। गौरतलब है कि खेल की 1904 के बाद रियो में हुए पिछले ओलिंपिक में वापसी हुई थी।

अदिति ने अपने क्वालिफिकेशन की खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि मुझे अभी भी लगता है कि रियो ओलिंपिक कल की ही बात थी। भारत के लिये खेलना सम्मान की बात है। मुझे यह मौका एक बार फिर मिला है।