भारत-अमेरिका की व्यापार और निवेश साझेदारी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण: पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि आज का दिन भारत और अमेरिका के संबंधों के इतिहास में एक विशेष महत्त्व रखता है। आज की हमारी चर्चा और हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से हमारी Comprehensive ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में एक नया अध्याय जुड़ा है। एक नई दिशा और नई ऊर्जा मिली है। 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका की व्यापार और निवेश साझेदारी दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। आज अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा trade partner है। हमने निर्णय लिया है कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को समाप्त कर, नई शुरुआत की जाये। आई-सेट, यानि Initiative for Critical and Emerging Technologies, हमारे तकनीकी सहयोग के महत्वपूर्ण framework के रूप में उभरा है। Artificial Intelligence, semiconductors, space, quantum, और telecom जैसे क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाकर, हम एक मज़बूत और futuristic साझेदारी की रचना कर रहे हैं। अमेरिका की Micron, Google तथा Applied Materials जैसी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश करने का निर्णय इस futuristic साझेदारी का प्रतीक है। 

पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मुझे अमेरिका के कुछ अन्य CEOs के साथ मुलाकात करने का भी अवसर मिला। उनके साथ हुई चर्चाओं में भी मैंने भारत के प्रति उत्साह और एक सकारात्मक सोच को महसूस किया। हम दोनों सहमत हैं कि हमारी स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को सार्थक करने में governments, businesses और academic institutions का साथ आना बहुत महत्वपूर्ण है। Clean Energy Transition में भारत और अमेरिका के साझे vision को implement करने के लिए हमने कई महत्वपूर्ण initiatives लिए हैं। इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, विंड एनर्जी, बैटरी स्टोरेज, कार्बन कैप्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह भी निर्णय लिया कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच, भारत और अमेरिका, trusted पार्टनर्स की तरह, रिलाएबल, सिक्योर और रेसिलिएंट ग्लोबल सप्लाई चेन और वैल्यू चेन तैयार करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच करीबी रक्षा सहयोग हमारे आपसी विश्वास और साझा रणनीतिक प्राथमिकताओं का प्रतीक है। पुराने समय के buyer-seller relationship को पीछे छोड़ कर आज हम transfer of technology, co-development और co-production की तरफ बढ़ चुके हैं। General Electric द्वारा भारत में technology transfer के माध्यम से engine बनाने का निर्णय एक landmark agreement है। इससे दोनों देशों में रोज़गार के नए अवसर भी खुलेंगे। यह आने वाले समय में हमारे रक्षा सहयोग को एक नया स्वरूप देगा। इस सहयोग में दोनों देशों के रक्षा उद्योग और start-ups महत्वपूर्ण partners हैं। उन्हें आपस में जोड़ना हमारे Defence Industrial Roadmap का मुख्य उद्देश्य है। Space science और technology में हमारा गहरा और वर्षों पुराना सहयोग रहा है। आज हमने “आर्टेमिस अकोर्ड्स” में शामिल होने का निर्णय लेकर हमारे Space Cooperation में एक लंबी उड़ान भरी है। संक्षेप में कहूं तो भारत और अमेरिका की साझेदारी के लिए, even sky is not the limit.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हमारे people-to-people ties हैं। भारतीय मूल के 40 लाख से भी ज्यादा लोग आज अमेरिका की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। आज सुबह White House में इतनी बड़ी संख्या में भारतीय लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि Indian Americans हमारे संबंधों की असली ताकत हैं। इन संबंधों को और गहरा करने के लिए हम अमेरिका द्वारा बैंगलुरु और अहमदाबाद में Consulates खोलने के निर्णय का स्वागत करते हैं। उसी तरह Seattle में भारत का नया Consulate खोलेंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज की बैठक में हमने कई क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। Indo-Pacific में शांति और सुरक्षा, यह हमारी साझा प्राथमिकता है। हम एकमत हैं कि इस क्षेत्र का विकास और सफलता पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। हमने Quad partners के साथ मिलकर इस क्षेत्र के सभी देशों के साथ अपना समन्वय बढ़ाने पर विचार साझा किये हैं। आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हम सहमत हैं कि cross-border terrorism को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। 

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष से Global South के देश विशेष रूप से पीड़ित हुए हैं। हमारा मत है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए सभी देशों का एकजुट होना अनिवार्य है। यूक्रेन के घटनाक्रम के शुरुआत से ही भारत ने डायलॉग और डिप्लोमेसी के माध्यम से इस विवाद को सुलझाने पर जोर दिया है। हम शांति की बहाली के लिए हर संभव योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत की G20 की अध्यक्षता में हम One Earth, One Family, One Future, उस पर बल दे रहे हैं। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज़ दे रहे हैं। मैं राष्ट्रपति बायडन का धन्यवाद करता हूँ, कि उन्होंने African Union को G20 का पूर्ण सदस्य बनाने के मेरे प्रस्ताव पर समर्थन जताया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सभी साझे प्रयासों का मूलमन्त्र है, लोकतंत्र और लोकतान्त्रिक मूल्यों तथा व्यवस्थाओं को सशक्त करना। विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र ‘भारत और अमेरिका’ मिलकर विश्व शांति, स्थिरता, समृद्धि में महत्वपूर्ण सहयोग दे सकते हैं। मुझे विश्वास है कि इन मूल्यों के आधार पर हम दोनों देशों के लोगों की ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष G20 समिट के दौरान आपका भारत में स्वागत करने के लिए भारत और मैं स्वयं भी बहुत ही उत्सुक हैं।