शिवराज कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए की कई राहतों की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों को कई राहतें देने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार एडवांस में खाद खरीदेगी और किसानों को एडवांस में खाद मिलेगी, इसका ब्याज भी सरकार जमा करेगी।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि ओला पीड़ित किसानों को 32000 रुपए प्रति हैक्टेयर मुआवजा दिया जाएगी, इसके लिए 64 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 32000 रुपए मुआवजा राशि के अलावा बीमा की राशि भी अलग से मिलेगी। साथ ही निर्णय लिया गया है कि ओले-बारिश से चमक छोड़ चुके और पतले गेहूं की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।