राजस्व वसूली करने वाले विद्युत कार्मिकों को दी जाये सुरक्षा, पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी को सौंपा ज्ञापन

आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में राजस्व वसूली से संबंधित कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है।

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत नरसिंहपुर सर्किल के साईखेड़ा वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रभारी एई राकेश सिंह एवं उनके कर्मचारी के साथ आरोपी निरंजन गुर्जर एवं उनके साथियों के द्वारा मारपीट एवं गालीगलौच की गई। जिसमें राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायल अधिकारी के द्वारा बार-बार निवेदन करने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की जाने लगी। बामुश्किल 29 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन घटना के 11 दिन व्यतीत होने के पश्चात आज तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध नहीं की गई।

आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने से समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे भय एवं आक्रोश है, चूंकि राजस्व वसूली के कार्य के दौरान पूरे प्रदेश में विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनायें हो रही हैं। वहीं आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में राजस्व वसूली से संबंधित कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है।

घायल अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही न होने से आक्रोशित यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारियों ने पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी के नाम सीजीएम-एचआर कविता बाटला को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित करें।

इसके अलावा मांग की गई कि ऐसी घटनायें भविष्य में न घटित हों, इसके लिये आवश्यक सुरक्षाबल उपलब्ध करायें, जिससे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी निर्भय होकर कंपनी द्वारा दिये गये लक्ष्यों को पूरा कर सकें। इस अवसर पर मुख्य अभियंता संजय भागवतकर, अनुराग नायक, आदित्य चौबे, अजय नामदेव, अरुण मालवीय, आरएस कुशवाहा, सहायक अभियंता अरुण कुमार ठाकुर, वीके परिहार, अखिलेश पाटीदार, इंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।