पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की दुनिया की सबसे लंबी डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन

प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है। 2021 के प्रारंभ से ही कई परियोजनाों के लोकार्पण का सिलसिला चल रहा है। जब नए साल में देश का आगाज अच्छा है तो आने वाला समय और भी शानदार होना तय है।

उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की दो मेड इन इंडिया वैक्सीन भी स्वीकृत की है।भारत की अपनी वैक्सीन ने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है। आज हर भारतीय का आह्वान है कि न हम रुकेंगे, न हम थकेंगे। हम सब और तेजी से आगे बढ़ेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जो न्यू भाऊपुर-न्यू खुर्जा सेक्शन शुरू हुआ है, वहां मालगाड़ियों की स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा से ऊपर तक दर्ज की गई है। भारत को पहले के मुकाबले विकास की यही स्पीड चाहिए और देश की ऐसी ही प्रगति चाहिए।

उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के न्यू अटेली से राजस्थान के न्यू किशनगढ़ के लिए पहली डबल स्टैक 1.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ियों की शुरुआत हुई है। आज भारत दुनिया के गिने चुने देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। यह हरियाणा और राजस्थान में खेती को तो आसान बनाएगा ही, साथ ही महेंद्रगढ़, जयपुर, अजमेर, सीकर ऐसे अनेक जिलों में उद्योगों को नई उर्जा भी देगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों के लिए नए अवसर लाया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चाहे ईस्टर्न हो या वेस्टर्न ये सिर्फ मालगाड़ियों के लिए आधुनिक रुट नहीं हैं। ये देश के तेज विकास के कॉरिडोर हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रेट कॉरिडोर के आसपास नई व्यवस्थाएं विकसित होने वाली है इसका लाभ हमारे गांवों, किसानों को, छोटे उद्योगों, कारोबारियों  और बड़े निर्माताओं को होगा, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में सेमी हाईस्पीड ट्रेन चल रही है, इसके लिए ट्रैक बिछाने से लेकर बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए भारत में ही काम हो रहा है। भारतीय रेलवे आज मेक इन इंडिया से लेकर बेहतरीन इंजीनियरिंग की भी मिसाल बन रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि  बीते 10-12 दिन की ही बात करें तो आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चाहे ईस्टर्न हो या वेस्टर्न ये सिर्फ मालगाड़ियों के लिए आधुनिक रुट नहीं हैं। ये देश के तेज विकास के कॉरिडोर है।