उत्तराखंड आपदा: मलबे से निकल रहे मानव अंग, बचाव कार्य जारी

Uttarakhand disaster

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में विष्णुगॉड हाइड्रो प्रोजेक्ट की मुख्य टनल से अब तक 13 शव मिल चुके हैं। एक शव रैणी इलाके में मिला है। आपदा में लापता व्यक्तियों में से अब तक 62 शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं।

अभी तक मिले 62 शवों में से 3 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। वहीं जोशीमठ थाने में अभी तक 204 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।

इसके अलावा 96 परिजनों और 73 शवों के डीएनए सैम्पल मिलान हेतु एफएसएल देहरादून भेजे गये हैं। फिलहाल आज फिर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।