उत्तराखंड आपदा: अब तक मिले 51 लोगों के शव, तपोवन टनल में कैमरे से की जा रही तलाश

Chamoli News

उत्तराखंड के चमोली में आई भयावह प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। चमोली के तपोवन और रैणी गांव में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक 51 लोगों के शव मिल चुके हैं, वहीं 64 लोगों के लापता होने की आशंका है।

चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया के अनुसार रविवार को 13 शवों को निकाला गया है। रैणी गांव के पास से 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं। वहीं तपोवन टनल के पास से 6 शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ बरामद किए गए शवों की संख्या अब बढ़कर 51 हो गई है।

उत्तरखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन टनल में 7 फरवरी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। एनडीआरफ अब कैमरे के जरिये टनल के भीतर लोगों को तलाश करने की कोशिश कर रहा है।