मेष राशि-
मेष राशि का यह सप्ताह अत्यंत अच्छा है। आपके बिगड़े काम 10,11 और 12 में बनने का योग है। 13, 14, 15 एवं 16 भी आपके लिए उत्तम है। अगर आप पूर्ण प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आपके शत्रु आप से परास्त हो जाएंगे। परंतु भाग्य के पूरी तरह साथ न देने के कारण आपके कुछ काम रुक सकते हैं। प्रशासन से आपका तनाव बना रहेगा परंतु जनता में आप रहेंगे लोकप्रिय रहेंगे। शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान की आपको पूजा करना चाहिए।

वृषभ राशि-
10, 11 और 12 को आपके द्वारा लिए गए निर्णय कम फलदाई होंगे । 13 एवं 14 तारीख आपके लिए अत्यंत उत्तम है 15 या 16 तारीख भी ठीक है। आपके प्रयासों के कारण शत्रु आपसे परास्त होते रहेंगे।वर्तमान में आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है परंतु घबराए नहीं ।मेहनत करें सफलता मिलेगी। सज्जन प्रातकाल प्रतिदिन प्रातः काल आपने पिताजी का पैर छुएं सफलता अवश्य मिलेगी। अगर पिताजी स्वर्गवासी हो तो उनके चित्र को अगरबत्ती दिखाकर पैर छुए।

मिथुन राशि-
आपका यह सप्ताह सामान्य है ।सप्ताह के अंत में 15 एवं सोलह को आपके बिगड़े काम को बनने का योग है। धन की प्राप्ति संभव है परंतु बाधाएं बहुत है। राज्य शासन से बहुत मदद मिलेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें एवं तिल उड़द और तेल का दान करें।

कर्क राशि-
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से ठीक है परंतु सप्ताह के अंत के 2 दिन कमजोर है। शासन से तथा अपने अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी। भाग्य आपका साथ देगा।शारीरिक रोग के प्रति सावधान रहें। पत्नी या पति के साथ संघर्ष से बचें। गुरुवार के दिन पीले पदार्थ का दान दें।

सिंह राशि-
आपका यह सप्ताह अच्छा है परंतु शारीरिक पीड़ा संभव है।नेष्ट कामों से पैसा आने का योग है। शत्रुओं पर आप की विजय हो सकती है। भाई बहनों से मुलाकात संभव है। वाहन दुर्घटना संभव है अतः वाहन चलाते समय सतर्क रहें। घर से निकलते समय गणेश जी का ध्यान कर के निकले गणेश जी को दूबा आवश्यक रूप से चढ़ायें।

कन्या राशि-
आपके लिए 10 11 एवं 12 तारीख उत्तम नहीं है सावधान रहें । अधिकारी आपसे डरेंगे। 12 तारीख के बाद बिगड़े कामों के बनने का योग है। वाहन खरीदने का भी योग है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। बड़े भाई एवं बहन से मदद मिलेगी। सप्ताह के प्रथम 3 दिन आप नदी में स्नान करने ना जायें। चावल सफेद चंदन तथा सफेद वस्त्र का दान करें।

तुला राशि-
सप्ताह में 13 एवं 14 तारीख को छोड़कर अन्य दिन उत्तम है। 13 एवं 14 को सावधान रहें। शासन से आपको बहुत मदद मिलेगी। अधिकारी आप पर अत्यंत प्रसन्न रहेंगे। भाग्य भी आपका अच्छा साथ देगा। कुल मिलाकर आपका यह सप्ताह अच्छा है। बुधवार के दिन हुए के कछुए को मुरमुरा खिलाएं।

वृश्चिक राशि-
आपका इस सप्ताह 10 11 एवं 12 तारीख कम अच्छी है उसके उपरांत 13 एवं 14 तारीख को आपके बिगड़े काम बन सकते हैं परंतु आपको 15 एवं 16 तारीख को सतर्क रहने की आवश्यकता है कोई शत्रु आप पर वार कर सकता है तथा काम बनने में रोड़ा बन सकता है। भाग्य आपका निरंतर साथ देगा। किसी योग्य ब्राह्मणों को मोती की माला दान में दें।

धनु राशि-
वैवाहिक मामलों में सावधान रहें। पुरुष या महिला मित्रों के साथ सतर्कता से बात करें अन्यथा कन्फ्यूजन पैदा होने की आशंका है। 13 एवं 14 तारीख को विशेष रुप से सावधान रहें। अन्य दिन आपके अच्छे हैं ।सभी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।स्वास्थ्य के प्रति भी इस सप्ताह में सतर्क रहें।शनि की साढ़ेसाती के कारण दिक्कतें चल रही हैं वह चलेंगी। शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का एक बार तीन बार या पांच बार जाप करें।

मकर राशि-
आपके कमर में या रीढ़ की हड्डी में गर्दन में दर्द होने की संभावना है। 10,11 एवं 12 तारीख तो आपके काम बन सकते हैं ।15 एवं 16 तारीख को आपको सफलताएं मिलने की कम संभावना है ।अधिकारी वर्ग से आपको कम उम्मीद रखना चाहिए ।स्वास्थ्य का ध्यान रखें।शनि की साढ़ेसाती के कारण दिक्कतें चल रही हैं वह चलेंगी। शनिवार के दिन शनि महाराज के दर्शन करें तथा उन्हें तेल चढ़ाएं।

कुंभ राशि-
यह सप्ताह आपका अच्छा है तथा दिनांक 13 एवं 14 को आपके द्वारा चाहे गए कार्यों में सफलता मिल सकती है स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। भाई बहनों से मदद नहीं मिलेगी। शत्रुओं के परास्त होने का योग है।शनि की साढ़ेसाती के कारण दिक्कतें चल रही हैं वह चलेंगी। शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा करें तथा तेल एवं तिल का दान करें।

मीन राशि-
आपके बच्चे इस सप्ताह आपको खुशी देंगे। बच्चों की भी इस सप्ताह उन्नति होगी। अधिकारी वर्ग से आपको सहयोग नहीं मिलेगा। 15 जून 16 तारीख को आपको चाहे गए कार्यों में सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । प्रात उठकर माता पिता के पैर छुए और अगर पिताजी स्वर्गवासी हो गए हो तो उनकी फोटो को छूकर आशीर्वाद लेवे।

जय माँ शारदा

ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय
आसरा ज्योतिष
सागर, मध्य प्रदेश

आसरा ज्योतिष में आपको ज्योतिष शास्त्र, फलित ज्योतिष, वास्तु शास्त्र आदि विषयों पर विभिन्न जानकारियां मिलेंगी। साथ ही सनातन धर्म एवं अन्य धर्म के ऐसे बिंदु जो अभी तक लोगों के संज्ञान में नहीं आए हैं, उनकी मीमांसा की जावेगी।

Subscribe on Youtube :
https://youtu.be/F-807FThTSI

Like on Facebook :
https://www.facebook.com/AasraJyotish/

Twitter Handle :
https://twitter.com/AasraJyotish/

Join on Telegram :
https://t.me/joinchat/PzLlExZTiTut-c-yD16wxg