यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से मात दे दी।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की आतिशी पारी के दम पर 7 विकेट पर 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लेकिन इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
It's all over here in Sharjah as the @rajasthanroyals start their #Dream11IPL campaign on a winning note.
They beat #CSK by 16 runs.#RRvCSK pic.twitter.com/n5msX8djpi
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020