Thursday, November 13, 2025
Homeराष्ट्रीयभाजपा ने तेलंगाना में एमएलसी की तीन में से दो सीट जीतीं,...

भाजपा ने तेलंगाना में एमएलसी की तीन में से दो सीट जीतीं, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तेलंगाना विधान परिषद (एमएलसी) की तीन सीट में से दो पर जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने जीते उम्मीदवारों को बधाई दी।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एमएलसी चुनाव 27 फरवरी को हुए थे और मतों की गिनती तीन मार्च को शुरू हुई। मेडक-करीमनगर-आदिलाबाद-निजामाबाद (शिक्षक) निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मलका कोमारैया विजयी हुए। करीमनगर-निजामाबाद-आदिलाबाद-मेडक (स्नातक) निर्वाचन क्षेत्र से चिन्नामेल अंजी रेड्डी ने जीत हासिल की। वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक एमएलसी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्रीपाल रेड्डी पिंगिली ने जीत हासिल की।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का समर्थन करने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “मैं तेलंगाना के लोगों को एमएलसी चुनावों में भाजपा के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई। मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जो लोगों के बीच बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।”

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भाजपा उम्मीदवारों की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए लोगों का भारी समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के विकास-संचालित शासन के दृष्टिकोण में उनके विश्वास को दर्शाता है। यह जीत एक समृद्ध तेलंगाना के निर्माण की दिशा में एक और कदम है। तेलंगाना के लोगों को समर्थन के लिए आभार। भाजपा तेलंगाना के कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।

Related Articles

Latest News