Monday, June 23, 2025
Homeसमाचारऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह भारतीय महिला क्रिकेट...

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उमा छेत्री का चयन

नई दिल्ली (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक फेरबदल हुआ है। चोटिल यास्तिका भाटिया की जगह उमा छेत्री को टीम में स्थान मिला है।

इस परिवर्तन से पहले बीसीसीआई मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि यास्तिका भाटिया कलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। उनकी रिकवरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे में टीम में एक और विकेटकीपक के लिए भाटिया की जगह उमा छेत्री को शामिल किया गया है।

श्रृंखला के पहले दो मुकालबे भारतीय टीम क्रमशः 05 और 08 दिसंबर को एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन में खेलेगी। तीसरा और अंतिम वनडे 11 दिसंबर को वाका ग्राउंड, पर्थ में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है।

भारतीय महिला एकदिवसीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

Related Articles

Latest News