पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी है वृद्धि, बारहवें दिन फिर बढ़ी कीमतें

Petrol diesel news

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 65 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गए हैं, जिसके बाद देश की सरकारी तेल वितरण कंपनियों ने लगातार बारहवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इस समय लगभग सभी शहरों में पेट्रोल और के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं और अनेक शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है।

सरकारी तेल वितरण कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। पेट्रोल-डीजल का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।