एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों में सक्रिय थे 300 मोबाइल

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। ये कहा जा रहा है कि इन आतंकी ठिकानों पर हुए हमले में लगभग 300 आतंकियों की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन ने आज जारी रिपोर्ट में बताया है कि एयर स्ट्राइक दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हमले में लगभग 300 आतंकियों की मौत हुई है।
टेक्निकल सर्विलांस से पता चला था कि हमले के दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल एक्टिव थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीआरओ ने भारतीय वायुसेना से अनुमति मिलने के बाद खैबरपख्तुनवा क्षेत्र के आतंकी ठिकानों को सर्विलांस में लिया था।