मुंबई में आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिये लागू होगा कलर कोड सिस्टम

Color code system for essential services in Mumbai

मुंबई में कोरोना संक्रमण रोकने के लिये लगाये गये कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ट्रैफिक में न फंसें, इसके लिए कलर कोड सिस्टम लागू किया जायेगा। इन लोगों को अपनी सर्विस के हिसाब से अपने वाहन में लाल, हरा और पीला रंग का स्टीकर लगाना होगा।

मुंबई पुलिस के अनुसार लाल रंग का स्टीकर मेडिकल फील्ड के लोगों के लिये, हरे रंग का स्टीकर ग्रॉसरी, सब्जी, फल, फ्रूट आदि के लिये तथा पीले रंग का स्टीकर मीडिया, बीएमसी, पुलिस, सफाई वालों की पहचान के लिये होगा।

मुंबई पुलिस के अनुसार शहर में नाकेबंदी के वक्त रोका नहीं जाएगा। अगर कोई गलत फायदा उठाते पाया गया, तो उनके खिलाफ मुंबई पुलिस 420 का मामला दर्ज करेगी। वहीं शहर में कलर कोड आज 18 अप्रैल को शाम 8 बजे से 1 मई की सुब 7 बजे तक लागू किया जायेगा।