जूना अखाड़े ने की हरिद्वार कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा

Juna Akhara announced

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़े ने भी हरिद्वार कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा कर दी है। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है। जूनाअखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही कुंभ जल्दी समाप्त करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

वहीं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के एक पत्र के अनुसार जूना अखाड़े की बैठक शनिवार सायंकाल 3 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों तथा अखाड़े के हजारों साधू-संतों ने आपस में गहन विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया कि कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित में निर्णय लिया कि जो देवताओं का आवाह्न किया गया उन सबको विसर्जन करते हुए सभी उत्तराखंड के तीर्थों व सिद्धपीठों से प्रार्थना करते हैं तथा कुंभ मेला हरिद्वार 2021 का विसर्जन करते हैं।