जबलपुर: अध्यापकों को भी बनाया जाये बोर्ड परीक्षा 2020-21 में केन्द्राध्यक्ष

Education news in mp

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक मुकेश सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया की मध्य प्रदेश के अन्य जिलों मे कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में वरिष्ठ अध्यापकों को केन्द्राध्यक्ष बनाया जाता है, किंतु जबलपुर जिले में वरिष्ठ अध्यापकों को केन्द्राध्यक्ष बनाने में भेदभाव किया जाता है।

जबकि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में वरिष्ठ अध्यापको को महत्वपूर्ण पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। फिर जबलपुर जिले में बोर्ड परीक्षाओं में अध्यापको के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ अध्यापको के मन में भारी आक्रोष व्याप्त है।

संघ के मुकेश सिंह, आनंद रैकवार, नितिन अग्रवाल, महेश कोरी, तरूण पंचोली, राकेश दुबे, मनीष लोहिया, प्रणव साहू, विष्णु पाण्डेय, श्याम नारायण तिवारी, मनोज सेन, मोहम्मद तारिक, वीरेन्द्र सोनी, विनय नामदेव, गणेश उपाध्याय, प्रियांसु शुक्ला, सुदेश पांडेय, संतोष तिवारी, सतीश पटैल आदि ने मांग की है कि वर्ष 2020-21 की दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में वरिष्ठ अध्यापको को भी केन्द्राध्यक्ष बनाया जाये।