मध्य प्रदेश में कब से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने की घोषणा

मध्य प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये 8वीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्णय लिया है।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी।

इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।