खुदा तू कर माफ़ हमें
हमने आपकी दुनिया के साथ किया खिलवाड़ है,
कुदरत तो आपकी देख ली, तू बख़्श हमें
आपके बिना हम सभी बर्बाद हैं
गरीबों की करके मदद लोग
फोटो उनकी खिंचवाते हैं,
बाद में करके उसी की पोस्ट
लाचार उनको दिखाते हैं
माफ़ी मांगते हैं हम आपसे
अब न होगी गलती दोबारा,
ऐ खुदा हमें ऐसे न छोड़ो
सड़कों पर भूखा, प्यासा, आवारा
खुदा तू देख तो सही
मजदूर सड़कों पर मर रहे हैं,
रहम बख़्श दो ऐ खुदा
आपके बच्चे किस क़दर तड़प रहे हैं
बच्चा समझ कर अपना
आप हमें बस माफ़ कर दो,
हवा तो कर दी साफ आपने
अब हमारे ज़हन भी थोड़े साफ कर दो
माफ़ी घुटनों पे आकर मांगी है
बस ये सब कुछ बिल्कुल ठीक कर दो,
हमारी टूटी फूटी इबादतों की
बस एक दुआ ये पूरी कर दो
-तबस्सुम सलमानी
मलोया, चंडीगढ़