उत्तराखंड की नीती घाटी में ग्लेशियर टूटने से 8 लोगों की मौत, 384 लोगों को सुरक्षित बचाया

उत्तराखंड की नीती घाटी में मलारी बॉर्डर स्थित सुमना गाँव के निकट ग्लेशियर टूटने के बाद सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर गिर गया था, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

वहीं जोशीमठ के सुमना इलाके में बने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कैंप में ठहरे सड़क निर्माण से जुड़े मजदूर इसकी चपेट में आ गये। सेना के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं और 384 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तराखंड की नीती घाटी में मलारी बॉर्डर स्थित सुमना गाँव के निकट ग्लेशियर टूटने का समाचार मिलने पर घटनास्थल का हवाई निरीक्षण किया। सुमना क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने से रास्ते बंद हैं। संचार व्यवस्था स्थापित की जा रही है।