एमपी के कर्मचारियों की प्रोफाइल अपडेशन में हो रहा हीलाहवाली, तय हो प्राचार्य व बीईओ की जिम्मेदारी

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की जिले के समस्त विभागों के लोक सेवकों को अपना आईएफएमआईएस में प्रोफाइल अपडेशन, नॉमिनेशन, पारिवारिक जानकारी आदि करने के निर्देश हैं। संकुल प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों एवं अध्यापकों की आईएफएमआईएस में प्रोफाइल अपडेशन, नॉमिनेशन, पारिवारिक जानकारी प्रविष्टि न कराने के मजबूर हो कारण शिक्षक व कर्मचारी बाजार में 300 से 500 देकर अपना कार्य करा रहे हैं।

प्रदेश के वित्त विभाग द्वारा यह कार्य संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्राचार्यों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के कारण शिक्षक अनावश्यक परेशान हो रहे हैं। यह कार्य इसलिए आवश्यक है कि अगर किसी शिक्षक के शासकीय सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो परिवार को समस्त स्वत्वों का भुगतान एवं पेंशन मिलने में आसानी होती है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, मुकेश सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, मनीष चौबे, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पांडे, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, श्याम नारायण तिवारी, मनीष लोहिया, आनंद रैकवार, मनीष शुक्ला, राजकुमार सिंह, मुकेश रजक, महेश कोरी, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, अभिषेक मिश्रा, बृजेश गोस्वामी, सोनल दुबे, देवदत्त शुक्ला, प्रणव साहू, राकेश पाण्डे, विजय कोष्टी, अब्दुल्ला चिश्ती, संतोष तिवारी , प्रियांशु शुक्ला, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि प्रोफाइल अपडेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।