Tuesday, June 24, 2025
HomeAutoधांसू माईलेज और नए फीचर्स के साथ Hyundai ने लॉन्च किया Verna...

धांसू माईलेज और नए फीचर्स के साथ Hyundai ने लॉन्च किया Verna का SX+ वैरिएंट

Hyundai Verna SX+ Variant: हुंडई ने आज कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट अपनी लोकप्रिय सेडान हुंडई वरना का नया SX+ वैरिएंट लॉन्च किया है, जो 1.5-लीटर MPi इंजन के साथ आता है और मैनुअल व iVT ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है, इसमें 20Kmph माइलेज मिलेगा।

हुंडई वरना को 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसमें एटलस व्हाइट और फेयरी रेड डुअल टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।

Hyundai Verna SX+ के मुख्य फीचर्स

  • 10.25-इंच HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन (12 भाषाओं का सपोर्ट)
  • बोस 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
  • लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट्स
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर और LED हेडलैंप
  • ADAS लेवल-2 सेफ्टी फीचर्स (लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग)

Hyundai Verna SX+ का इंजन और परफॉर्मेंस

  • 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (157bhp पावर और 253Nm टॉर्क)
  • 6-स्पीड मैनुअल और iVT गियरबॉक्स विकल्प

Hyundai Verna SX+ की कीमत

  • मैनुअल वैरिएंट: ₹13.79 लाख (एक्स-शोरूम)
  • iVT वैरिएंट: ₹15.04 लाख (एक्स-शोरूम)
Related Articles

Latest News