सैमसंग का नया टैब Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च

सैमसंग ने अपना नया Wi-Fi टैब Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है। ये टैब Amazon और Samsung की आधिकारिक साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने इसे मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक पिंक कलर ऑप्शन में उतारा है। इसमें Snapdragon 778G SoC, 12.4 इंच का डिस्प्ले और 10,090 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कंपनी फिलहाल अमेज़ॅन और सैमसंग साइटों पर सेल के लिए ऑफर दे रही है, जिनमें एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4,000 रु. तत्काल कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प, 14,200 रु. तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और साथ में कीबोर्ड कवर की खरीद पर 10,000 रु. तक का डिस्काउंट शामिल है।

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 12.4 इंच का WQXGA  (2,560×1,600 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 778G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम के साथ पेअर किया गया है। इसकी मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। फोटो और वीडियो के लिए टैब के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और वीडियो कॉलिंग एवं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Tab S7 FE Wi-Fi में 2.4G+5GHz वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ v5.2, GPS और USB टाइप-C 3.2 Gen1 पोर्ट दिया गया है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कम्पास, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं। इसमें Dolby Atmos के सपोर्ट के साथ AKG द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। गैलेक्सी टैब S7 FE वाई-फाई में 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।