अजय कुमार भल्‍ला बने गृह सचिव

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय कुमार भल्‍ला, आईएएस (असम-मेघालय 1984), विशेष कार्य अधिकारी, गृह मंत्रालय को गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। वे राजीव गाबा, आईएएस (झारखंड 1982) का स्‍थान लेंगे।
इसके अलावा डॉ अजय कुमार को रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। वे केरल कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने डॉ कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 1982 बैच पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मित्रा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है। वहीं एसीसी ने सुभाष चंद्र, विशेष सचिव (रक्षा) की डॉ कुमार के स्थान पर सचिव (रक्षा उत्पादन) के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। श्री चंद्रा कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। साथ ही बृज कुमार अग्रवाल, आईएएस (एचपीः85) सचिव, लोकपाल बनाए गए हैं। वह इस समय अपने मूल कैडर में हैं। उनका रैंक एवं वेतन भारत सरकार के सचिव के बराबर होगा।