अब बिना कार्ड के एटीएम से निकाल सकेंगे रुपये, एसबीआई ने शुरू की सेवा

एसबीआई ने नई सेवा शुरू की है जिसके तहत अब बिना एटीएम कार्ड यानि बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से रुपये निकाल सकेंगे। एसबीआई ने इसका नाम योनो कैश पॉइंट रखा है। ये सेवा फिलहाल एसबीआई के 16,500 एटीएम पर शुरू की जाएगी। देश में बिना कार्ड के एटीएम मशीन से रुपये निकालने की सुविधा देना वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहला बैंक बन गया है। इस नई व्यवस्था से एटीएम कार्ड से जुड़े फ्रॉड के जोखिम भी खत्म हो जाएंगे।
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए ग्राहक को योनो एप पर कैश निकालने का विकल्प मिलेगा। एप में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा। इस ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहक को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर भी मिलेगा। इसके बाद ग्राहक नजदीक के एटीएम में जाकर 30 मिनट के भीतर रकम निकाल सकेंगे। वहां पर 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रिफरेंस नंबर डालना होगा। ये डालते ही एटीएम से रुपये निकल जाएंगे। ये प्रक्रिया बहुत कम समय में पूरी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि पिन मिलने के 30 मिनट के भीतर ही रकम निकालनी होगी। इसके बाद पिन एक्सपायर हो जाएगा। पिन दोबारा भी जनरेट किया जा सकता है। योनो एसबीआई का डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है, जो 85 ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवा देता है। योनो कैश को एसबीआई ने सुरक्षित बनाया है। योनो कैश को सिक्योर्ड बनाने के लिए 2 फैक्टर जांच की जाएगी। इससे किसी भी प्रकार की क्लोनिंग और स्किमिंग से छुटकारा मिलेगा। अभी तक कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड में कमी आएगी।