आईएसएसएफ निशानेबाजी स्पर्धा में भारत ने जीते दो स्वर्ण पदक

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा महिला टीम ने नए विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हृदय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया। फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा। हजारिका ने शूट ऑफ में जीत दर्ज की। रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को ब्रॉन्ज मेजल मिला। भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका, दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे।
वहीं भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 1880.7 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जूनियर विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल ने नया जिनयर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।