आसुस ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता आसुस ने आज नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान दो नए बजट स्मार्टफोन ज़ेनफोन मैक्स एम1 तथा ज़ेनफोन लाइट एल1 भारत में लांच कर दिये हैं। भारत में जेनफोन लाइट एल1 की कीमत 6,999 रुपये है तथा जेनफोन मैक्स एम1 की कीमत 8,999 रुपये है। फेस्टिव सीजन के दौरान दोनों स्मार्टफोन में 1000 रुपये की छूट दी जाएगी। में बेचा दोनों हैंडसेट ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे।
जेनफोन मैक्स एम1 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित जेनयूआई 5.0 पर चलता है। डुअल सिम वाले असूस के इस हैंडसेट में 5.45 इंच 720×1440 पिक्सल एचडी+आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 430 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अर्पचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर भी एलईडी फ्लैश है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं जेनफोन लाइट एल1 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, अर्पचर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन का 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्त किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। सिक्योरिटी के लिए इस हैंडसेट में फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।