इसरो का नेविगेशन उपग्रह INRSS-1I सफलतापूर्वक लांच

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज प्रातः अपना नेविगेशन उपग्रह INRSS-1I लॉन्च कर दिया। लॉन्चिंग के बाद यह सफलतापूर्वक अपने ऑर्बिट में भी पहुंच गया है। यह लॉन्चिग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी-सी41 के माध्यम से की गई। पीएसएलवी-सी41/आईआरएनएसएस-1आई को आज प्रातः 4.04 बजे अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। के आईआरएनएसएस-1आई, आईआरएनएसएस-1ए की जगह लेगा। सात नेविगेशन उपग्रहों में से पहला आईआरएनएसएस-1ए तीन रुबिडियम परमाणु घड़ियों के विफल हो जाने के बाद निष्प्रभावी हो गया था।
आईआरएनएसएस-1आई की सफल लॉन्चिंग के बाद इसरो के चेयरमैन के सिवान ने इस पर काम कर रहे वैज्ञानिकों को बधाई दी है