केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों को बढ़े हुए मंहगाई भत्ते की सौगात देने के साथ ही डीए की गणना का फार्मूला भी बदल दिया है।
केंद्र सरकार ने अपने 3 करोड़ इंडस्ट्रियल वर्करों के वेतन बढ़ाने का फॉर्मूला बदल दिया है। सरकार के इस कदम से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस बदलाव का फायदा मिलेगा अब इन वर्करों की सैलरी हर 6 माह में बढ़ा करेगी। इसके लिए हर 6 माह में Consumer price index (CPI) का आंकड़ा लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके साथ ही नया बेस ईयर लागू करने का फैसला किया है। बिजनेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सरकार की एक उच्च स्तरीय समिति ने इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा एक नया आधार तय किया है, जिनका महंगाई भत्ता इस महंगाई सूचकांक से जुड़ा होगा। यह फॉर्मूला केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते के कैलकुलेशन में भी लागू किया जाएगा। निर्णय के अनुसार नया आधार वर्ष 2016 किया जाएगा, जबकि पहले ये आधार वर्ष 2001 था।