केमिस्ट्री के नोबेल पुरस्कार की घोषणा

केमिस्‍ट्री के लिए वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्‍कार तीन लोगों को देने का निर्णय लिया गया है। यह पुरस्‍कार अमेरिका के फ्रांसिस अर्नोल्ड के साथ दो अन्‍य साइंटिस्‍ट जॉर्ज स्मिथ और ग्रेगरी विंटर को दिया जाएगा। इन्‍हें प्रोटीन से जुड़े अविष्‍कार के लिए यह सम्‍मान देने का फैसला जूरी ने किया है। केमिस्ट्री के लिए दिये जाने वाले पुरस्कार में से आधा भाग फ्रांसेस एच. एरनॉल्ड को और आधे भाग में से जॉर्ज पी स्मिथ और सर ग्रेग्रॉरी पी विंटर को सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार पाने वाले एच अरनॉल्ड ने एन्जाइम्स बनाने के लिए डायरेक्ट प्रक्रिया की खोज की है। इस तरह से बनाए गए एन्जाइम्स बॉयोफ्यूल से लेकर फार्मासूटिकल्स में हर तरह से उपयोग में लाए जा सकते हैं। वहीं पी स्मिथ ने एक ऐसे तरीके की खोज की है, जिससे बैक्टरियोफाज को प्रोटिन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ग्रेगरी पी विंटर को ऐसे एंटीबॉडी बनाने की विधि खोजने के लिए सम्मानित किया है, जिसकी मदद से रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और मेटास्टैटिक कैंसर के उपचार किया जा सकता है।